मधेपुरा: घैलाढ बाज़ार की चाय की दुकान पर विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक चर्चा ज़ोरों पर
घैलाढ बाजार के चाय की दुकान पर 10 नवंबर को दिन के 2:00 बजे विधानसभा चुनाव खत्म होते ही राजनीतिक चर्चा अभी हर चाय पान की दुकान पर जोरों से चल रही है लोग अपने-अपने अंदाज में नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं सुबह से शाम तक बस एक ही बात कौन जीत रहा है और कौन हार रहा है कुछ लोगों का मानना है कि इस बार चुनाव में न काम को देखा गया न विकास अंतिम समय में जातीय समीकरण