तखतपुर: दीपावली पर बिलासपुर पुलिस की बढ़ी सक्रियता, 'विज़िबल पुलिसिंग' के तहत रातभर चेकिंग और पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है
सोमवार को रात तक रिबन 10:00 बजे बिलासपुर पुलिस ने दी जानकारी, दीपावली पर बिलासपुर पुलिस की बढ़ी सक्रियता “विज़िबल पुलिसिंग” के तहत रातभर चेकिंग और पैदल पेट्रोलिंग आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए बिलासपुर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। रात्रिकालीन चेकिंग, पैदल व बाइक पेट्रोलिंग शुरू की गई है। आईटीएमएस कैमरों से निगरानी की जा रही है।