फतेहाबाद: फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर एसडीएम स्वाति शर्मा ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली
Fatehabad, Agra | Oct 29, 2025 चुनाव आयोग के निर्देश पर बुधवार को तहसील सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर एसडीएम स्वाति शर्मा की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया, समय-सारिणी और आवश्यक दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान तहसीलदार बबलेश कुमार भी मौजूद रहे।