तराना बाजार में पार्किंग विवाद में चालक पर हुआ घातक हमला, चार अज्ञात फरार, पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाली कार की की जब्त
Sadar, Varanasi | Oct 29, 2025 शिवपुर थाना क्षेत्र के तरना बाजार में मिसरांबू कंपनी के सामने पार्किंग को लेकर विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। चमाव कोईरान निवासी सूरज कुमार पुत्र दिनेश हरिजन अपनी मारुति आर्टिगा गाड़ी सड़क किनारे पार्क कर घरेलू सामान लेने जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही बिना नंबर प्लेट वाली स्विफ्ट डिजायर कार में सवार चार लोगों ने गाली-गलौज करते हुए गाड़ी हटाने को कहा।