पकरीबरावां: मारपीट के आरोप में सिमरिया से एक व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया गांव में मारपीट के एक मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकरीबरावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सिमरिया निवासी रामप्रवेश सिंह को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध थाना में पहले से प्राथमिकी दर्ज थी, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।