खंडवा नगर: भैरव तालाब क्षेत्र में 47 कुत्तों का टीकाकरण, नगर निगम खंडवा का अभियान जारी
नगर निगम खंडवा द्वारा श्वान नसबंदी व वैक्सीनेशन अभियान जारी है। मंगलवार को वार्ड क्रमांक 30 भैरव तालाब क्षेत्र में छठवां कैंप हुआ, जिसमें 35 मेल व 12 फीमेल श्वानों का टीकाकरण किया गया। अब तक कुल 262 श्वानों का वैक्सीनेशन पूरा। महापौर अमृता अमर यादव के निर्देशन में कार्य संपन्न हुआ। यह जानकारी मंगलवार शाम 5 बजे के लगभग मिली है।