कामडारा मिशन चौक और कामडारा चौक मे आज शुक्रवार को गुमला के डीटीओ के निर्देश पर एमवीआई अजय रोबिन सिंह और प्रदीप तिर्की के नेतृत्व पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।इस दौरान सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनो के कागजात व हेलमेट की जांच की गई।वहीं त्रुटि पाये जानेवाली वाहनो से कुल 65 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।इस दौरान कामडारा पुलिस टीम मौजूद थे।