ताल: जैन पब्लिक स्कूल रावटी के डायरेक्टर और प्रिंसिपल के खिलाफ एबीवीपी का विरोध, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Tal, Ratlam | Sep 30, 2025 सोमवार को हुए श्री जेन पब्लिक स्कुल रावटी पालक और डायरेक्ट विवाद मे एबीवीपी द्वारा स्कुल का घेराव क़र धरना प्रदर्शन किया गया हालात बिगड़ते देख थान प्रभारी दीपक मंडलोई और तहसीलदार वंदना किराड़े स्टॉफ के साथ के साथ स्कुल परिसर पहुचे भारी हंगामे के बिच स्कुल पिंसिपल मनाली ओझा द्वारा पालक और प्रदर्शनकारियो से माफ़ी मांगी तथा कहा की दोबारा ऐसी घटना नही होंगी।