डौण्डीलोहारा: छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के प्रयास से दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र के वेतन भोगियों को 9 महीने से रुके वेतन 3 दिनों में मिला
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा और छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ ने वन परिक्षेत्र दल्ली राजहरा वृक्षारोपण के अंतर्गत कार्य करने वाले दैनिक वेतन भोगियों के 9 महीने से रुके वेतन को तीन दिवस में दिलवाई,छत्तीसगढ़ मुक्तिमोर्चा के डांट फटकार से घबराते विभाग के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 9 महीने से रुके वेतन को तीन दिवस में दैनिक वेतन भोगियों के खातों में भेजा।