इटाढ़ी प्रखंड में इस वर्ष धान खरीद को लेकर किसानों की ओर से पंजीकरण की प्रक्रिया तेज रही है। रात 9:00 बजे तक तक कुल 3978 किसानों ने धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 1563 रैयत किसान शामिल हैं, जबकि 2415 गैर-रैयत किसानों ने भी अपना पंजीकरण कराया है। सहकारिता विभाग के अनुसार, पंजीकरण संख्या में बढ़ोतरी से स्पष्ट है कि किसान उत्साहित हैं।