ग्वालियर गिर्द: शादी से इनकार करने पर जेठ ने विधवा पर किया एसिड अटैक, उतारा कहर
ग्वालियर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है — एक विधवा महिला पर उसके ही जेठ ने एसिड अटैक कर दिया। आरोपी महिला पर शादी का दबाव बना रहा था, और इंकार करने पर उसकी जिंदगी झुलसा दी। घटना के बाद महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने आरोपी को देर रात हिरासत में ले लिया है।