ग्वालियर गिर्द: हाई कोर्ट के स्टे के बावजूद 7 बीघा जमीन पर कॉलोनी, कोर्ट सख्त, कहा- “ग़ैरकानूनी मकान टूटेंगे”
ग्वालियर के गिरवाई इलाके में हाई कोर्ट के स्टे के बावजूद 7 बीघा विवादित जमीन पर कॉलोनी बसाने का बड़ा खुलासा सामने आया है। आरोप है कि भूमाफिया ने सांठगांठ कर 48 से ज्यादा प्लॉट काट दिए और 100 से अधिक मकान खड़े कर दिए। जब कोर्ट को पता चला कि स्टे के बावजूद कॉलोनी तैयार हो चुकी है, तो अदालत ने कड़ी टिप्पणी करते हुए साफ कहा—“विधि-विरुद्ध बने सभी मकान टूटेंगे।”