दाउदनगर: अनुमंडल कार्यालय में गोह व ओबरा से उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की हुई संवीक्षा, गोह से 6 और ओबरा से 1 का नामांकन रद्द
अनुमंडल कार्यालय दाउदनगर में गोह व ओबरा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार को 11:00 से की गई। गोह से 6 और ओबरा से एक उम्मीदवार का नामांकन विभिन्न कारणों से रद्द कर दिया गया है। अनुमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार,गोह से 11 और ओबरा से 18 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत किया गया है।