करेरा: कॉलेज ग्राउंड में आतिशबाजी स्थल की सफाई न होने पर SDM ने CMO को कारण बताओ नोटिस जारी किया
करैरा काॅलेज ग्राउंड आतिशबाजी विक्रय स्थल की सफाई न कराए जाने से नाराज एसडीएम अनुराग निंगवाल ने नगरपालिका करेरा के सीएमओ गोपाल गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी कर शाम तक सफाई कराए जाने के निर्देश दिए थे 24 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक सफाई कर स्पष्टीकरण मांगा था उसके कुछ घंटे बाद ही नगर परिषद सीएमओ ने ग्राउंड की साफ-सफाई करा दी है और कारण बताओ नोटिस के समय रहते।