कुरूद: भखारा के शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क वृद्धि के विरोध में एनएसयूआई ने महाविद्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन
शासकीय महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा में प्रवेश शुल्क वृद्धि के विरोध में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में घेराव करते हुए प्रदर्शन किया गया।भखारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी।धमतरी एनएसयूआई का कहना है कि महाविद्यालय द्वारा प्रवेश शुल्क में वृद्धि की गई है। गरीब तबके विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।