चीनोर: ग्वालियर में रामचरितमानस पाठ रोके जाने पर बवाल, रक्षक मोर्चा ने सड़क पर किया धरना
ग्वालियर में रामचरितमानस पाठ रोके जाने पर बवाल, रक्षक मोर्चा ने सड़क पर किया धरना ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित हनुमान मंदिर में बी.एन. राव समर्थक रक्षक मोर्चे द्वारा होने वाले रामचरितमानस पाठ से पहले ही प्रशासन ने मंदिर में तालाबंदी कर दी। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर बैठकर धरना दिया और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।