खुरई: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कमिश्नर व आईजी ने किया दौरा, हेलीपेड, सभा स्थल और तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री के खुरई आगमन को लेकर गुरुवार शाम लगभग 5 बजे कमिश्नर और आई जी ने किया दौरा, विधायक भूपेंद्र सिंह के साथ सभा स्थल, हेलीपेड व अन्य तैयारियो का लिया जायजा, इस दौरान कलेक्टर व sp सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे, कमिश्नर ने सभा स्थल पर पार्किंग,एम्बुलेंस,डॉक्टर,फायर ब्रिग्रेड,पीने का पानी, शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए दिये निर्देश.