सादुलशहर: कांग्रेस के नए ज़िलाध्यक्ष चयन में कार्यकर्ताओं की राय को प्राथमिकता, मिर्जेवाला व सादूलशहर की बैठक
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी(एआईसीसी) द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत श्रीगंगानगर जिला कांग्रेस के नए अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया को और अधिक लोकतांत्रिक बनाने के प्रयास में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन सादूलशहर विधानसभा के दोनों ब्लॉकों (मिर्जेवाला व सादुलशहर) की संयुक्त बैठक श्री गौशाला भवन सादुलशहर में किया गया।