चित्तौड़गढ़: कलेक्ट्रेट पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी के नाम सौंपा ज्ञापन
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन चित्तौड़गढ़ ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश को अव्यवहारिक बताते हुए निरस्त करने की मांग की। संगठन ने कहा कि विभाग ने आदेश में स्कूलों को अभिभावकों से विवाद की स्थिति में भी विद्यार्थियों को टीसी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, जो निजी संस्थानों के अधिकारों का हनन है।