मंडला: रेल व बस यात्रा में छूट बहाल करने की मांग को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा
Mandla, Mandla | Sep 15, 2025 वरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिएशन ने सोमवार को तीन बजे रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। बैगा-बैगी चौक से रैली निकाली गई जिसका नेतृत्व जिला शाखा अध्यक्ष बीके राय ने किया। इस अवसर पर जिलेभर से बड़ी संख्या में पेंशनर शामिल हुए। ज्ञापन में प्रमुख मांगों के अंतर्गत जिला पेंशन कार्यालय को भोपाल स्थानांतरित न करें।