फतुहा: ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने फतुहा के विभिन्न छठ गंगा घाटों का निरीक्षण किया
Fatwah, Patna | Oct 26, 2025 ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने फतुहा के विभिन्न छठ गंगा घाटों का निरीक्षण किया है। मौनिया घाट, मस्ताना घाट,त्रिवेणी संगम घाट, कटैया घाट सहित सभी प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया है। सभी घाटों पर बेरीकेटिंग,चेंजिंग रूम व लाइटिंग का जायजा लिया है। बता दें कि नगर परिषद के द्वारा सभी घाटों पर मुकम्मल व्यवस्था किया गया है। सभी घाटों पर गोताखोर की तैनाती किया जाना है।