कुक्षी: टांडा क्षेत्र के ग्राम गातला में महादेव मंदिर के पास नीम के पेड़ पर लटका मिला 28 वर्षीय किसान का शव
Kukshi, Dhar | Nov 4, 2025 टांडा थाने के ग्राम गातला के 28 वर्षीय युवक का शव आज मंगलवार को डेढ़ किमी दूर बड़ा महादेव पहाड़ी के जंगल में नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला है मृतक व्यक्ति योगेश पिता रेमसिंह बघेल(28) अपनी पत्नी के साथ दो दिन पहले ग्राम धोकधयडी में साडू के यहां कार्यक्रम में गया था। वहां से 2 नवम्बर को बाइक से निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है।