सुनेल क्षेत्र के उन्हेल इलाके में लगातार कोहरा छाने से धनिया की फसल पर खतरा मंडराने लगा है।गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे किसानों ने बताया कि इस समय धनिया की फसल में जमकर फूल आ रहे हैं,जिससे अच्छे उत्पादन की उम्मीद है। लेकिन रोजाना शाम होने से पहले ही वातावरण में कोहरा छा जाता है,जो सुबह सूर्योदय के काफी देर बाद भी छाया रहता है।जिससे फूल खराब होने का खतरा है।