माडा: ग्राम कोयल खुथ में शराब बंदी को लेकर जन प्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा।#Jan samasya
माडा क्षेत्र में नसे के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए आज ग्राम कोयल खुथ में शराब बंदी को लेकर रौंदी पडरी कोयल खुद राजा टोला के जनप्रतिनिधियों के साथ माडा के जनपद सदस्य रणवीर सिंह ने मोर्चा खोल दिया है वहीं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि एक सप्ताह में अगर शराब बंद नहीं हुई तो माडा से लेकर जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट तक पैदल यात्रा निकालकर नशे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे