खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी के द्वारा गुमला पार्क से रामनगर तक सघन निरीक्षण अभियान चलाया गया। निरीक्षण के क्रम में मार्ग में स्थित सभी होटल, प्रतिष्ठान एवं ठेला संचालकों की गहन जांच की गई।निरीक्षण के दौरान सभी होटल एवं ठेला संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे कचरा निस्तारण हेतु ढक्कनयुक्त डस्टबीन का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।