गड़हनी: प्रखंड के सहंगी व मदुरी गांव में विधायक ने पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया
प्रखंड के सहंगी व मदुरी गांव में अगिआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन ने पीसीसी सड़क का उद्घाटन फीता काट कर किया। वहीं उद्घाटन होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर थी। विधायक ने कहा कि मैं वादा किया था कि सभी गरीब व दलितों के टोला में विकास करूंगा जो कर रहा हूं। मै एक भी गरीब का मोहल्ला नहीं बचेगा जहां सड़क व नाली न हो।ये उद्घाटन शुक्रवार शाम 4 बजे किया गया।