कोचस: आरजेडी की महिला नेता सीमा कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया, कहा- 'जो भी बद्दुआ दे रहा है, बस कर'
Kochas, Rohtas | Nov 25, 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन की करारी हार को लेकर सीमा कुशवाहा का दर्द फिर छलक उठा है. एक्स हैंडल के जरिये ताबड़तोड़ तीन से चार पोस्ट सीमा कुशवाहा ने किया. अपने पोस्ट में सीमा कुशवाहा ने लिखा, ‘जो भी बद्दुआ दे रहा है, बस कर दो अब मैं बर्बाद हो चूकी हूं.’ इस पोस्ट के जरिये चुनाव में हार की नाराजगी साफ झलकी. इसके साथ ही एक और पोस्ट शेयर कर सीमा...