बंजरिया: नरकटिया विधानसभा अंतर्गत चुनाव में मंगलवार को कुल 72.19 प्रतिशत मतदान हुआ
नरकटिया बिधानसभा अंतर्गत चुनाव में मंगलवार कुल 72.19 प्रतिशत मतदान हुआ। मंगलवार छह बजे आरओ सह डीसीएलआर रक्सौल रश्मि सिंह ने बताई। बताया कि सुवह 9 बजे तक 14.99%,ग्यारह बजे तक 33.07%,एक बजे तक 51.04%तीन बजे तक 65.12% व पांच बजे तक 72.19% मतदान हुआ। इस बार मतदान करने में महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। प्रत्येक बूथों पर महिलाएं कतारबद्ध होकर मतदान करती रही।