कसरावद: गोपालपुरा के किसान का नहर में मिला शव, तीन दिन पहले फिसला था पैर
गोपालपुरा निवासी किसान का तीसरे दिन नहर में मिला शव पैर फिसलने से नहर में बहा था युवक कसरावद | कसरावद क्षेत्र के गोपालपुरा निवासी किसान का शव ठिकरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत नहर में बहते हुए लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी ।शव बरामद कर पीएम कराया। शुक्रवार सुबह 8 बजे देवाड़ा–रूपखेड़ा स्थित नहर में बहते हुए एक युवक का शव दिखने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना