बलरामपुर: हरैया सतघरवा के जमधरा नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
हरैया सतघरवा के ग्राम पंचायत नेवलगंज के जमधरा नाले में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है मृतक की पहचान नेवलगंज निवासी द्वारका प्रसाद पासवान 42 वर्ष पुत्र पुत्ता पासवान के रूप में हुई है, जानकारी के मुताबिक मृतक का शव गांव के पश्चिम दिशा में बह रहे जमधरा नाले में मिला। घटना की सूचना मिलते ही हरैय्या थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही।