खाजूवाला: दंतौर बायपास के पास पिकअप को टक्कर मारने और मारपीट करने का आरोप, मुकदमा दर्ज
दंतोर बाईपास के पास एक पिकअप गाड़ी से दूसरी पिकअप गाड़ी को टक्कर मारने और पिकअप में सवार चालक व उसके भानजे से मारपीट करने तथा रुपए छेड़ने के आरोप में तीन सगे भाइयों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने रिपोर्ट दी है कि वह और उसका भांजा पिकअप गाड़ी से जा रहे थे। आरोपियों ने उनका पीछा किया और उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर उनके साथ मारपीट की।