टिमरनी: ग्राम झाड़पा सब स्टेशन पर किसानों का प्रदर्शन, अघोषित बिजली कटौती से सिंचाई प्रभावित, ऑपरेटर को हटाने की मांग
टिमरनी ग्राम झाड़पा और नकवाड़ा के किसानों ने रविवार को सुबह 8 से झाड़पा सब स्टेशन पर अघोषित बिजली कटौती के विरोध में प्रदर्शन किया। किसानों ने बिजली कटौती बंद करने और सब स्टेशन पर पदस्थ ऑपरेटर को हटाने की मांग की। रविवार सुबह से ही दर्जनों ग्रामीण सब स्टेशन पर धरने पर बैठ गए। किसानों ने सुबह वहीं भोजन पकाया और साथ बैठकर खाया।