बिसवां: रेउसा ब्लॉक में विधायक ने ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को होली के उपहार बांटे, विकास कार्यों की दी जानकारी
Biswan, Sitapur | Oct 16, 2025 रेउसा ब्लॉक परिसर में ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख मंजू चौहान ने की, जबकि मुख्य अतिथि विधायक ज्ञान तिवारी रहे। विधायक ने बैठक के दौरान क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सौंदर्यीकरण, ब्लॉक परिसर में मीटिंग हॉल का निर्माण आदि करवाया जा रहा है।