शिमला शहरी: डीसी राणा विशेष सचिव राजस्व विभाग ने शिमला में कहा- बारिश से अब तक प्रदेश में ₹1538 करोड़ से ज्यादा का हुआ नुकसान
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है।राजस्व विभाग के विशेष सचिव दुनी चंद राणा ने बताया कि प्रदेश भर में बारिश की वजह से 343 सड़कें बंद हैं. इसके अलावा 551 बिजली के ट्रांसफॉर्मर और 186 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं. राज्य सरकार को अब तक 1 हज़ार 538 करोड़ रुपए से ज़्यादा का नुकसान हुआ है।