गंजडुंडवारा पुलिस ने सवारी बनकर वाहनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बावरिया गिरोह का खुलासा करते हुए 2 महिलाओं सहित 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से करीब 3.50 लाख रुपये की चोरी की गई ज्वैलरी तथा 1 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपीगण लोकेश, प्रीती और शीतल जिला फिरोजाबाद के रहने वाले बताए गए।