शिवसागर: शिवसागर थाने की पुलिस ने चंदनपुरा गाँव से NBW वारंटी सिंहासन मुसहर उर्फ शिवबचा मुसहर को किया गिरफ्तार, कार्रवाई जारी
शिवसागर थाने कि पुलिस ने चंदनपुरा गाँव से गुरुवार कि सुबह 11 बजे के करीब एक NBW वारेंटी सिंहासन मुसहर उर्फ़ शिवबचा मुसहर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी को लेकर जानकारी देते हुए शिवसागर थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि चंदनपुरा गाँव से NBW वारेंटी सिंहासन मुसहर उर्फ़ शिवबचा मुसहर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई कि जा रही है।