कवर्धा: ग्राम नेउरगांव खुर्द सहित 5 गांवों के किसानों ने चना फसल में क्षतिपूर्ति 0% दर्शाने पर कलेक्टर से की शिकायत
आपको बता दे की बोड़ला ब्लॉक ग्राम नेऊरगांव कला, नेऊरगांव खुर्द, बोईरकछरा, गंडई खुर्द, करेशरा के किसानों ने कलेक्टर ऑफिस पहुंच कर रबी चना फसल में किसान को कृषि अधिकारी द्वारा क्षतिपूर्ति में 0% दर्शा दिया गया था जबकि 70% से भी अधिक नुकसान हुआ वही किसान चंद्रशेखर चंद्रवंशी ने बताया की बोड़ला ब्लॉक के ग्राम नेऊरगांव कला, नेऊरगांव खुर्द