भोरे: विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भोरे पुलिस सक्रिय, अपराध रोकने के लिए कई जगहों पर कर रही है चेकिंग
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद गोपालगंज पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है। भोरे विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। मंगलवार की दोपहर एक बजे भोरे क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्रों के विभिन्न जगहों पर पूरे बारीकी से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।