मुरादाबाद: अनिकेत ने मंगेतर चारु के फरार होने के गम में जहर खाकर आत्महत्या की, 18 सेकंड का वीडियो वायरल
मुरादाबाद के सिविल लाइंस के आदर्श कॉलोनी के अनिकेत ने मंगेतर चारु के किसी और के साथ भागने के सदमे में जहर खाकर आत्महत्या की। 18 सेकंड के वायरल वीडियो में अनिकेत ने चारु को मौत का जिम्मेदार ठहराया। परिजनों ने मंगलवार रात 8 बजे जानकारी दी, चारु के परिवार पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस जांच कर रही है।