सहसवान: गौशाला के नाम पर खाना पूर्ति, चारा नहीं मिलने से गौ वंश हो रहे बीमार, समय पर नहीं मिलता उपचार, वीडियो हुआ वायरल
दहगवाँ ब्लॉक के गाँव करियावैन की गौशाला में गौ वंशो को हालत गंभीर है, गौ सेवक दारा सिंह नें बताया चारा नहीं मिलने सें गोवंश बीमार चल रहें है, ठंड सें बचने की भी कोई व्यवस्था नहीं है।बीमार गौ वंशो को समय पर उपचार नहीं मिल रहा है। कुछ दिन पहले कई गौ वंशो की मौत हो चुकी है, गौ रक्षा दल द्वारा उठाई गई आवाज के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं है।