बौंसी: पुलिस ने फागा एवं इटहरी गांव से एनबीडब्लू और शराब मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा
Bausi, Banka | Oct 14, 2025 बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के फागा एवं इटहरी गांव से पुलिस ने एक एनबीडब्लू और शराब मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार करीब 3:00 बजे बांका न्यायालय भेज दिया। बंधुआ कुरावा थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि एनबीडब्लू वारंटी विष्णु देव साह उर्फ भूषण साह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया, जबकि शराब मामले में सुखलाल हांसदा को इटहरी गांव से गिरफ्तार किया।