पुलिस ने महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह के पर्यवेक्षण में बाजारों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर महिला पुलिस ने अधिकारों, सरकारी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।