फिरोज़ाबाद: मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार, खैरगढ़ पुलिस ने नगला हिम्मत से आरोपी को पकड़ा, बरामद हुए ₹4150
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत खैरगढ़ पुलिस ने पथवारी माता मंदिर नगला हिम्मत में दानपात्र से चोरी करने वाले युवक को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी सनी यादव पुत्र उदयवीर सिंह यादव (20 वर्ष) निवासी नगला हिम्मत से 4150 रुपये नकद बरामद हुए। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।