सिरौली गौसपुर: बनौक गांव में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत, पुलिस से शिकायत पर सफदरगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बनौक गांव के निवासी जगजीवन राम पुत्र हुसैनी ने बताया हमारे पिता हुसैनी अपनी बाइक नंबर UP 32HC 9828 से पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने जा रहे थे वहां PU 42AN 3374 ने जोरदार टक्कर मारी जिसमें हमारे पिता हुसैनी की मौके पर ही मौत हो गई पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत सफदरगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा आज दिन बुधवार समय लगभग 1:00 बजे सफदरगंज पुलिस जांच में जुटी है