पीलीभीत: बेलो चौराहे के पास लगाए गए 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर, पुलिस ने वार्ता के बाद हटवाए
पीलीभीत में बेलो चौराहे के पास आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगाए गए हैं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने संभ्रांत लोगों से बात करने के बाद पोस्ट हटवा दिए।