घोसी: रावण दहन के दौरान घोसी में चाकूबाजी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Ghosi, Mau | Oct 18, 2025 मऊ के घोसी में चाकूबाजी के आरोपी शिवनाथ राजभर को पुलिस ने शनिवार सुबह 11 बजे गिरफ्तार कर लिया है। उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। यह घटना तीन दिन पहले गुरुवार को रावण दहन के दौरान हुई थी। पुलिस ने आरोपी शिवनाथ राजभर को कोतवाली क्षेत्र के सरायगणेश बरुहा बाहा से पकड़ा। उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है, जिसका इस्तेमाल घटना में किया गया था।