खजनी: केले के छिलके फेंकने के विवाद में मां-बेटे से हुई मारपीट, सिकरीगंज थाने में पीड़ित महिला ने दी तहरीर
सिकरीगंज के कुंवरपार गांव में केले का छिलका फेंकने के विवाद में दलित मां-बेटे से मारपीट की गई। आरोप है कि उन्हें जातिसूचक गालियां भी दी गईं। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़ित महिला गिरिजा देवी ने 19 अक्टूबर को सिकरीगंज थाने में तहरीर दी।