चिचोली: चिचोली क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री ने सांसद खेल महोत्सव, साइकिल वितरण, छात्रावास और स्कूल भवन का उद्घाटन किया
Chicholi, Betul | Oct 13, 2025 सोमवार को चिचोली क्षेत्र के नसीराबाद में सांसद खेल महोत्सव और साइकिल वितरण वही चिचोली में छात्रावास का उद्घाटन और साइकिल वितरण के साथ चिरापाटला में स्कूल भवन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री दुर्गा दास विकी के द्वारा किया गया कार्यक्रम का सामान शाम 5:00 बजे किया गया।