नोहर: नोहर पालिका अध्यक्ष मोनिका खटोतिया को मिली क्लीन चिट
नोहर पालिका अध्यक्ष मोनिका खटोतिया को मिली क्लीन चिट जानकारी के अनुसार विशिष्ट शासन सचिव एवं संयुक्त विधि परामर्श एवं न्यायिक जांच अधिकारी सुरेंद्र पुरोहित ने जांच करते हुए पूर्व पालिकाध्यक्ष को पट्टा प्रकरण की जांच करते हुए विवरण सहित जांच रिपोर्ट पेश की जिसमे लगाए गए आरोप अस्पष्ट,आधारहीन व कानून रूप से न चलने वाले बताए गए आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुए।