इटावा: इटावा जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक से जीआरपी ने शातिर मोबाइल चोर को दबोचा, बरामद हुए 4 मोबाइल, 17 मुकदमे हैं दर्ज
Etawah, Etawah | Oct 3, 2025 इटावा जीआरपी ने शुक्रवार सुबह साढ़े 6 बजे जंक्शन के 1 नंबर प्लेटफार्म से शातिर चोर साहिल उर्फ सनी निवासी कानपुर नगर को चोरी के मोबाइल समेत गिरफ्तार किया। इसके पास से लगभग 40 हजार रुपये कीमत के चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं । पकड़े गए अभियुक्त पर कानपुर नगर के अलावा बनारस और इटावा में विभिन्न धाराओं में 16 मुकदमे दर्ज है। जिसे दोपहर एक बजे चोर को जेल भेजा है।